Ticker

6/recent/ticker-posts

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की हैट्रिक

 सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में Ravi Bishnoi ने ली हैट्रिक,


रवि बिश्नोई की फिरकी ने बल्लेबाजों को नचाया, शान से बनाई हैट्रिक 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की हैट्रिक के साथ ही बाकी गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से राजस्थान ने आंध्र को 11 रन से हराया.


सैय्यद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी 2021 के मुकाबले में सोमवार को राजस्‍थान के गेंदबाज रवि बिश्नोई का जलवा देखने को मिला. आंद्र प्रदेश के खिलाफ मैच के दौरान बिशनोई ने हैट्रिक अपने नाम की. पांचवें ओवर में उन्‍होंने अश्विन हैबर, रिकी भूई और पिनिन्‍ती तपस्‍वी का विकेट चटकाया. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर रवि बिशनोई ने आगामी न्‍यूजीलैंड के भारत दौरे के दौरान टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए दावेदारी पेश की है.


युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 8 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में हैट्रिक बनाई. राजस्थान की ओर से खेलते हुए उन्होंने आंध्र के खिलाफ यह कमाल किया. रवि बिश्नोई ने आंध्र की पारी के पांचवें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए. उन्होंने अश्विन हेब्बार, रिकी भुई और पिन्नीनित तपस्वी को आउट किया. बिश्नोई की हैट्रिक के साथ ही गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से राजस्थान ने आंध्र को 11 रन से हराया. 


राजस्थान ने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की है. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 149 रन बनाए थे. उसकी तरह से महिपाल लोमरोड़ ने 45 गेंद में 69 रन की पारी खेली थी. आंध्र के लिए स्टीफन और पिन्नीनित तपस्वी ने तीन-तीन विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्र की टीम ने टॉप ऑर्डर की नाकामी के बाद भी मुकाबला किया. उसके लिए नौवें नंबर के केवी शशिकांत ने 24 गेंद में तीन चौकों और चार छक्कों से नाबाद 47 रन बनाए लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. 


See Full video - 

https://www.instagram.com/p/CWA98Wms9em/?utm_medium=copy_link


राजस्थान के लिए बिश्नोई के अलावा शुभम शर्मा ने भी तीन विकेट लिए तो कमलेश नागरकोटी को दो सफलताएं मिलीं.


इससे पहले रवि ने श्रीलंका और जापान के खिलाफ मुकाबले को मिलाकर चार लगातार गेंद पर चार विकेट हासिल लिए लेकिन यह अलग अलग टीमों के खिलाफ अलग अलग मैच में है। नियम के मुताबिक अगर रवि ने एक ही मैच में अलग अलग स्पेल में भी तीन विकेट लिए होते तो हैट्रिक माना जाता लेकिन ऐसा नहीं होने की वजह से इसे हैट्रिक नहीं माना जाएगा।

Ravi Bishnoi hat-trick, ravi Bishnoi wickets






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ