बिश्नोई कौन सी जाति होती है?
बिश्नोई अथवा विश्नोई उत्तर पश्चिमी भारत के पश्चिमी राजस्थान की एक पर्यावरण प्रेमी पंथ(संप्रदाय) है। इस पंथ के संस्थापक जाम्भोजी महाराज है।
"बिश्नोई" शब्द की उत्पति 20(बीस)+9(नौ) = बिश्नोई से हुई है। कई मान्यताओं के अनुसार श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान विष्णु के अवतार माने गए है इनसे बना 'विष्णोई' शब्द कालातंर में परिवर्तित होकर विश्नोई या बिश्नोई हो गया। अधिकांश बिश्नोई जाट जाति से है।
बिश्नोई एक जाति हैं जो विशुद्ध शाकाहारी हैं वन एवं वन्यजीवों पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली हैं। बिश्नोई समाज के लोग ज्यादातर किसान खेती पशुपालन करते हैं। बड़े मेहनती एवं निडर साहसी बहादुर होते हैं।
जोधपुर रियासत में जब सरकार ने पेड़ काटने का आदेश दिया था तो बिश्नोई समाज के लोग विरोध में आ खड़े हुए थे. ये 1787 की बात है. उस वक्त राजा अभय सिंह का शासन था
Jaaniye bishnoi samaj me saand pratha kya hoti h 😯
"उस वक्त ये नारा दिया गया था, 'सर साठे रूंख रहे तो भी सस्तो जान.' इसका मतलब था, अगर सिर कटाकर भी पेड़ बच जाएं तो भी सस्ता है."
बीस और नौ मिलकर बिश्नोई
बिश्नोई समाज की व्याख्या इस तरह से भी की जाती है कि जम्भो जी ने कुल 29 जीवन सूत्र बताए थे. बीस और नौ मिलकर बिश्नोई हो गए.
1 टिप्पणियाँ
Merkur Futur - Merkur Progress - Dafabet Casino
जवाब देंहटाएंMerkur Futur is a 바카라 German engineering standard and features 메리트카지노총판 two adjustable knurled handlebars which provide a comfortable grip. Merkur Futur.€45.00 · In stock deccasino