IPL 2020 DC vs KXIP: रवि बिश्नोई ने किया ड्रीम डेब्यू, Ravi Bishnoi 1st Wicket in IPL

IPL 2020 DC vs KXIP: आईपीएल (IPL) 2020 के दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. पंजाब ने इस मैच में अंडर19 स्टार रवि बिश्नोई और वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ शेल्डन कॉटरेल को डेब्यू करने का मौका दिया. दोनों ही गेंदबाज़ों के लिए उनका आईपीएल डेब्यू यादगार रहा है.
नीलामी में INR 2 करोड़ के लिए पंजाब द्वारा चुने गए नौजवान ने इस साल की शुरुआत में U19 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया हैं |
आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में लेग रवि बिश्नोई ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज बल्लेबाज़ों के सामने 20 साल के इस युवा स्पिनर ने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया. बिश्नोई ने अपनी जादुई गुगली से विस्फोटक ऋषभ पंत को आउट किया.

कॉटरेल को भी डेब्यू मैच में मिली सफलता
वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ शेल्डन कॉटरेल के लिए भी उनका आईपीएल डेब्यू यादगार रहा. अपने पहले तीन ओवर में कॉटरेल ने दिल्ली के बल्लेबाज़ों को खासा परेशान किया. हालांकि. चौथे ओवर में उन्होंने 14 रन दे दिए. इसके बावजूद अपने चार ओवरों में कॉटरेल ने 24 रन देकर दो विकेट हालिस किए. कॉटरेल ने पहले अक्षर पटेल (06) को अपना शिकार बनाया फिर आर अश्विन (04) को भी पलेवियन का रास्ता दिखा दिया.
Ravi Bishnoi the future star of Indian team support him. And support the Bishnoi community.
दोस्तो जुड़े रहिए हमारे साथ इस आईपीएल में ताजा खबरों के साथ | बिश्नोई समाचार
0 टिप्पणियाँ