Ticker

6/recent/ticker-posts

क्या पहले बिश्नोई समाज में नस्ल सुधार के लिए सांड प्रथा होती थी? Bishnoi samaj questions on Quora ?

 क्या पहले बिश्नोई समाज में नस्ल सुधार के लिए सांड प्रथा होती थी?

Quora वेबसाइट पर पूछा समाज पर सबसे बड़ा सवाल  ?

क्या पहले बिश्नोई समाज में नस्ल सुधार के लिए सांड प्रथा होती थी?


बिश्नोई तो केवल 500वर्ष पहले ही अस्तित्व में आये , उससे पहले या तो जाट थे या राजपूत थे । इसका मतलब यह प्रथा जाटो और राजपूतों में भी ज़रूर रही होगी वरना क्या कारण है कि सिर्फ आस्था बदलने से किसी परिवार में नयी संस्कृति अचानक से कैसे पनप सकती है ।


बिश्नोई लोग शारीरिक रूप से मजबूत होने के कारण दूसरे लोग इरषिया वश इस तरह की अफवाह फैलाते हैं ।


बहुत से दूसरी जाति के लोग जो सेंकड़ों सालों से बिश्नोई समाज के साथ रहे हैं वो लोग सिद्ध करें कि उनके किस पड़ोसी के घर मे यह प्रथा थी? क्या कोई यह बात भरी पंचायत में या Affidavit देकर कह सकता है ? कोरी बकबास है ।

6 फूट की बिश्नोइयो के शरीर है , 98% जाट समाज से बिश्नोई बने हैं और 4 गौत्र की परम्परा आज भी है । ये उस समय जो जाट से जलते थे वो ऐसी अफ्वाह फैलाते थे ताकि आपसी फूट डाली जा सके।

बिश्नोई समाज में आज भी एक नियम है कि बेल बधिया नहीं किया जाता अर्थात उसको नपुसक नहीं बनाया जाता है ।जबकि अन्य जाती बेल को नपुसक बनाती है ताकि उसको खेती में काम में लिया जा सके। बिश्नोई उस समय बेल को नपुसक ना बनाकर सांड बनाते थे इसलिए यह कहावत समाज पे जोड़ दिया।


अच्छी नस्ल के लिए किसी और धर्म कीस्त्री किसी बिश्नोई से सन्तान ग्रहण करे बात समझ में आती है हमारा गुण-धर्म ही ऐसा है के हमसे विश्व सीख सकता है, हमसे प्रेरित हो सकता है लेकिन कुछ बुद्धीहीन अगर ये बकवास करतें है, तो इतना तो समझ ही लेंवे के भला कभी सोना (बिश्नोई-स्त्री) भी और गुणों की खोज में जंग लगे लोहे से प्रेरित होगा भला?ये उन्ही बेकार के लोगों की उड़ाई बकवास है जो मुगलों को अपनी बीवीयां अय्याशी के लिऐ परोसते थे|


नहीं तो जाम्भोजी के भगतों को कुछ और नस्ल-सुधार की आवश्यकता ही कहां रह जाती है?

ये कोरी अफवाह है


29 नियमों का पालन करने और देशी खानपान करने वाले विशनोई आज से 500 वर्ष पूर्व जाट और राजपूत जैसी मार्सल कौम से गुरुजी के नियमो का पालन करने लगे ।


शारीरिक और मानशिक रूप से विश्नोई बहुत मजबूत होते है इसलिए ईर्ष्या वंश ये अफवाह फैलाई गई है ।

ऐसा कोई सबूत नही है और न ही किसी समाज मे जो कि हिन्दू समाज से अभी अभी बना है उसमें संभव है ।

ये केवल घृणा का व्यापार और ईर्ष्या द्वेष से ज्यादा कुछ नही है

Source - Quora


Keywords - बिश्नोई राजपूत

बिश्नोई सांड प्रथा

बिश्नोई गोत्र लिस्ट

बिश्नोई इन पाकिस्तान

विश्नोई जाति वर्ग

बिश्नोई रीति रिवाज

बिश्नोई जनसंख्या

लॉरेंस बिश्नोई

बिश्नोई समाज क्या है?

बिश्नोई सांड प्रथा क्या है?

बिश्नोई समाज के 29 नियम कौन कौन से हैं?

बिश्नोई समाज की स्थापना कब हुई?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ